इधर के दिनों में विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों व समुद्रपार चीनी प्रवासियों , चीनियों , चीनी संस्थाओ व विदेशों में पढ़ रहे चीनी छात्रों ने चीन के सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को राहत चन्दा देने का काम जारी रखा है।
तुर्की स्थित चीनी दूतावास व तुर्की-चीन महीला मैत्री संघ ने 17 तारीख को अंकला में संयुक्त रूप से भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को राहत चन्दा देने की गतिविधियां आयोजित की। तुर्की के अनेक सामाजिक जगत तथा वहां रह रहे चीनी प्रवासियों व चीनियों ने सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के लिए 20 हजार तुर्की लीरा चन्दा एकत्र किया।इस से पहले तुर्की के अनेक मित्रों व तुर्की स्थित चीनी मशीनरी आयात निर्यात कम्पनी के कार्यालय ने सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 30 हजार अमरीकी डालर चन्दा प्रदान किया है।
17 तारीख को नाइजीरीया स्थित चीननी दूतावास व काल्सलरों ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हे नाइजीरीया के चीनी प्रवासियों व चीनियों द्वारा प्रदत्त 53 लाख य्वान कल्याण चन्दा मिला है।
17 तारीख को बेल्जीयम नामुर शहर में पढ़ व काम कर रहे चीनी प्रोफेसरों , चीनी छात्रों व चीनी रेस्तारातों व दुकानों के मालिकों ने अनेक माध्यमों से चन्दा एकत्र किया है। ब्रिटेन के चीनी युवा संघ व चीनी पेशावर सोसाइटी ने भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 1582 से अधिक पाउंड चन्दा दिया है।
एक्वाडो, इजरालयल स्थित चीनी छात्रों, चीनी प्रवासियों व चीनियों ने अलग अलग तौर से सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 70 हजार व 30 हजार अमरीकी डालर राहत चन्दा प्रदत्त किए हैं। इस के अलावा, कम्बोडिया व पाकिस्तान के चीनी संस्थाओ व चीनी प्रवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को राहत चन्दा प्रदान किए हैं।