18 तारीख की आधी रात तक चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 640 से अधिक स्वास्थ्यकर्ताओं को भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में रोगों के बचाव कार्य में भाग लेने के लिए भेजा है, वर्तमान सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में कोई बड़े संक्रामण रोग व आकास्मिक सार्जवजनिक स्वास्थ्य घटनाओं के उत्पन्न होने की रिपोर्ट नहीं हैं, भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में रक्त आपूर्ति में तनाव की स्थिति भी उत्पन्न नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार, 18 तारीख की रात तक स्वास्थ्य मंत्रालय ने भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में 5500 से अधिक चिकित्सक कर्ताओं समेत 500 से अधिक एम्बयुलेन्स गाडियां भेजी है. चिकित्सक व बचाव कार्यकर्ता हरेक काउंटी, बस्ती में भेजे जा चुके हैं। इस के साथ भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में आपात चिकित्सीय सामग्रियां भी बराबर भेजी जा रही हैं।
18 तारीख के दस बजे तक चीनी सेना ने 3020 चिकित्सकों को 35 भूंकप से प्रभावित क्षेत्रों में उपचार के लिए भेजा है। चीनी कृषि मंत्रालय के अधिकारी ने 17 तारीख को कहा कि मंत्रालय ने पशु रोग बचाव विशेषज्ञ दल व रोग बचाव कार्यकर्ताओं को सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में भेजा है, जहां उन्होने पर्यावरण की सफाई करने व मरे पशुओं का गैर हानिकारक तरीके से निपटारा करने में हाथ बटाया है।