इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों ने लगातार चीन के स्छावन भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता करनी जारी रखी ।
रूस की तीसरी खेप वाली राहत सामग्री 17 तारीख को चीन पहुंची । 16 तारीख को स्पेन और पाकिस्तान द्वारा प्रदत्त राहत सामग्री छङततु पहुंच गई । वर्तमान में जापान, रूस, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के पेशेवर राहत कर्मचारी 16 तारीख को भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचे और शीघ्र ही राहत कार्य में संलग्न हो गये । इस के अलावा युरोपीय संघ और गिर्किजस्तान ने चीन में राहत कर्मचारी भेजने को कहा ।
पाकिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र संस्था ने 17 तारीख को चीन के राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया और विपदा ग्रस्त व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त की । संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बानकीमून ने 16 तारीख को भूकंप के बाद तेज़ व कारगर राहत कार्य करने को लेकर चीन सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की और एलान किया कि संयुक्त राष्ट्र के केंद्रीय आपात कोष से चीन की सहायता के लिए सत्तर लाख अमरीकी डॉलर निकालकर दिये जायेंगे । युरोपीय आयोग ने चीन को बीस लाख युरो मूल्य वाली सामग्री प्रदान करने का एलान किया ।
इस के पूर्व विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक ने अलग-अलग तौर पर चीन को 15 लाख अमरीकी डॉलर और 16 लाख 50 हज़ार अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की और चीन को आपात सहायता कर्ज देने को कहा । इस के अलावा, भारत, थाइलैंड, सिंगापुर, लाओस, लाथोवानिया और ब्राजिल आदि देशों की सरकारों व कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने क्रमशः चीन की सहायता देने का एलान भी किया ।(श्याओ थांग)