

12 मई को वनछ्वान में जबरदस्त भूकंप आने के बाद श्री हू चिनथाओ ने तुरंत ही संबंधित विभागों से घायलों को बचाने और विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की जानमाल सुरक्षा की गारंटी देने का आग्रह किया । उन्होंने अलग-अलग तौर पर 12 तारीख की रात को और 14 तोरीख को दो बार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी का सम्मेलन आयोजित कर भूकंप विरोधी राहत कार्य का सर्वतोमुखी तौर पर बंदोबस्त किया । 16 तारीख को श्री हू चिन थाओ विमान से स्छवान के म्यनयांग शहर के हवाई अड्डे पहुंचते ही सम्मेलन आयोजित किया और प्रधान मंत्री वन च्या पाओ तथा अन्य नेताओं के साथ भूकंप विरोधी राहत कार्य पर समान रूप से विचार विमर्श किया।
इस के बाद श्री हू चनथाओ गंभीर क्षति पहुंचने वाली पेइछ्वान कांउटी जाकर विपदा पीड़ितों को देखा और कहा कि पार्टी और सरकार मुसीबतों में फंसे नागरिकों को पूरी तरह बचाएंगी, घायलों के इलाज की यथा कोशिश करेंगी और विपदा ग्रस्त नागरिकों को उत्पादन व पुनर्निर्माण में पूरी सहायता देंगी । (श्याओ थांग)
