पेइचिंग समय के अनुसार 16 मई की रात को सी आर आई की रिपोर्टिग दल विमान द्वारा छुंगतु शहर पहुचा । विमान से उतरते ही हवाई अड्डे पर व्याप्त प्रेम भाव का आभास हुआ है । यहां पर विभिन्न क्षेत्रों से आये राहत दल और समूचे देश के विभिन्न क्षेत्रों द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री देखने को मिलते हैं ।
जब हमारा रिपोर्टिंग दल छंगतु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा , तो अंगिनत लाल टिशर्ट नजर आने लगे , साथ ही हरेक टिशर्ट पर शनचन स्वयंसेवक वाले शबद स्पष्टतः अंकित हुए हैं । पता चला है कि वे सब दक्षिण चीन के शनचन शहर आये हैं और वे भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के बाल बच्चों को मनोगत इलाज करेंगे । स्वयंसेवक वन शह हुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा संकट के बाद अपने परिजनों से वंचित रहने या भारी घटना अपनी आंखों से देखने की वजह से किशोरों की मनोगत भावना को बड़ी ठेस लग जाती है , उन की मनोगत भावना पर कुप्रभाव पड़ सकता है । हमारा यहां आने का मकसद भूकम्प ग्रस्त किशोरों के मनोगत इलाज करना है।
हवाई अड्डे पर हमारे संवाददाताओं ने देखा कि समूचे देश के विभिन्न क्षेत्रों द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है।