तिब्बत की राजधानी ल्हासा में स्थित द्रेफूंग मठ के 21 भिक्षुओं ने 15 तारीख को छींगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के ल्हासा रेल स्टेशन का दौरा किया । उन्हों ने इस रेल स्टेशन की तिब्बती शैली वाली सजावट और विशाल व आरामदेह हाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
द्रेफूंग मठ के भिक्षु केल्जांग दावा ने कहा कि छींगहाई-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण एक कमाल की बात है , जिस से अब तिब्बत में आने जाने की अधिक सुविधा हो गई है । भिक्षु लोसांग डेम्बा ने कहा कि सरकार ने खूब खर्चा कर यह सुन्दर रेल स्टेशन का निर्माण किया है , जो तिब्बती लोगों का सौभाग्य है ।
द्रेफूंग मठ के भिक्षुओं ने 14 मार्च हिंसक घटना में बरबाद स्कूल के उपकरणों तथा दुकानों का भी दौरा किया । उन्हों ने अपराधियों की हरकतों की कड़ी निन्दा की ।
इधर के दिनों में द्रेफूंग मठ के भिक्षुओं ने स्छ्वान प्रांत के भूकंपग्रस्त लोगों के लिए प्रार्थना समारोह आयोजित किया , और 40 हजार य्वान चंदा एकत्र किया ।