2008-05-16 19:25:45

चीन स्थित सौ से अधिक विदेशी राजनयिकों ने तिब्बती प्रदर्शनी का दौरा किया

अमेरिका , कनाडा , चिली , कंबोडिया और गाबोन आदि देशों के चीन स्थित सौ से अधिक राजनयिकों ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित ' तिब्बत अब और तब ' शीर्षक प्रदर्शनी का दौरा किया।

' तिब्बत अब और तब ' शीर्षक प्रदर्शनी अप्रैल माह के अंत से उद्धाटित हुई है । प्रदर्शनी में प्रदर्शित पुरानी लिखित सामग्रियों , सांस्कृतिक अवशेषों , चित्रों व फार्मों के जरिये तिब्बत के इतिहास , तिब्बत के प्रति केंद्रीय सत्ता के शासन , सन 1959 से पहले मौजूद सामंतवादी भूदास व्यवस्था , तथा आज तिब्बत में प्राप्त प्रगतियों की जानकारियां दी जा रही हैं ।

चिली के चीन स्थित राजदूत श्री माथा ने प्रदर्शनी का दौरा कर कहा कि प्रदर्शनी से यह साबित है कि तिब्बत चीन का अखंडनीय भाग है , और तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद इधर 60 सालों में जन जीवन में भारी सुधार आया है ।

चीन स्थित क्यूबा के राजदूत श्री पेरेरा ने कहा कि क्यूबा का सुदृढ़ रुख है कि तिब्बती मामला चीन का अंदरूनी मामला ही है । अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तिब्बती मामले से निपटाने के लिए चीन सरकार के अधिकार का समादर करना चाहिये , क्यूबा किसी भी व्यक्ति द्वारा तिब्बती मामले पर चीन की गैर-जिम्मेदाराना आलोचना की जाने का विरोध करता है ।