2008-05-16 19:17:17

श्री वन चा पाओ ने कहा कि विपत्ति राहत कार्य के लिए पूरी कोशिश की जाएगी

चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने 16 मई को कहा कि स्छवान में आए गंभीर भूकंप के विपत्ति राहत कार्य के लिए पूरा देश पूरी कोशिश करेगा।

यह बात श्री वन चा पाओ ने स्छवान से पेइचिंग वापस जाने से पहले संवाददाताओं के साथ इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि गंभीर विपदा ग्रस्त क्षेत्रों का क्षेत्रफल 1 लाख वर्ग-किलोमीटर से अधिक है। वर्तमान भूकंप की तीव्रता वर्ष 1976 में हपेई प्रांत के थांगशान में आए भूकंप से अधिक है। भूकंप की स्थिति को देखते हुए वर्तमान भूकंप नए चीन की स्थापना के बाद सबसे गंभीर और सबसे बड़े पैमाने वाला भूकंप है। अब तक आपात बचाव दल भूकंप ग्रस्त कस्बों, गांवों में पहुचे हैं। विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में यातायात में पड़ी बाधा के सवाल को देखते हुए घायल हुए लोगों, पेशेवर राहत व्यक्तियों व अत्यावश्यक सामग्री के परिवहन के लिए 100 से अधिक हैलिकाप्टर भेजे हैं।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि राहत कार्य अच्छी तरह करने के लिए भरसक कोशिश करनी चाहिए।यह पीड़ितों को बचाने की कुंजीभूत घड़ी है।

भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में ठहरने के 5 दिनों में श्री वन चा पाओ भूकंप के सबसे गंभीर ग्रस्त क्षेत्रों में गए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विपत्ति राहत कार्य बढाने के लिए विश्वास व कारगर संगठनात्मक कार्य चाहिए। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व राज्य परिषद के नेतृत्व में लोगों को एकजुट होकर विपत्ति राहत कार्य की सफलता प्राप्त करने की आवश्यकता है।

16 मई को दोपहर 16 बजे तक भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में 21500 लोगों की मौत निश्चित हो गई और अन्य 159000 लोग घायल हुए हैं, 14000 लोग मलबों में दबे हुए हैं । वर्तमान में विपत्ति राहत का काम किया जा रहा है।