2008-05-16 19:13:17

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में सभा बुलाकर विपत्ति राहत कार्य के इन्तज़ाम पर विचार-विमर्श किया

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 16 मई को दोपहर स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर मेइयांग शहर के हवाई अड्डे में सभा बुलाकर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र में काम कर रहे चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ और अन्य नेताओं के साथ मिलकर विपत्ति राहत कार्य के इन्तज़ाम पर विचार-विमर्श किया।

श्री वन चा पाओ ने स्छवान में आए भूकंप की विशेषता, विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्य का परिचय दिया, और मौजूदा कठिनाइयों व अगले चरण के कामों के महत्व की रिपोर्ट भी दी। श्री हू चिन थाओ ने विपत्ति राहत कार्य के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

सभा में हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में राहत बचाव कार्य सब से नाजुक घड़ी से गुज़र रहा है। सभी कठिनाईयों को दूर कर राहत कार्यों में जीत प्राप्त करने की कोशिश की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि अभी लोगों की जान बचाना फिर भी अत्यावश्यक फौरी कार्य है , इस के साथ ही घायलों का इलाज अच्छी तरह करना और यातायात, बिजली आदि बुनियादी संस्थापनों की बहाली करना व जन जीवन को सुनिश्चित बनाना भी सख्त जरूरी है।

सभा के बाद श्री हू चिन थाओ वर्तमान भूकंप में सबसे गंभीर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों मे से एक बेइछुए के छांग जाति के स्वायत्त कस्बे में गए।