2008-05-16 19:10:34

स्छवान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भूकंप में अधिक क्षति नहीं पहुंची

स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के निदेशक श्री चांगकू ने 16 तारीख को इस बात की पुष्टि की कि स्छ्वान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को मौजूदा भूकंप में अधिक क्षति नहीं पहुंची है। वोलुंग पांडा संरक्षण केंद्र के पांडाओं को भी नुक्सान नहीं पहुंचा है ।

श्री चांग ने कहा:"पर्यटन स्थलों में से सिर्फ़ तुच्यांगयान के अर्वांग मंदिर को कुछ क्षति पहुंची है। च्युचाईगो, अर्मेई पर्वत आदि मशहूर पर्यटन स्थलों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची । वोलुंग पांडा संरक्षण केंद्र सुरक्षित है ।"

श्री चांगकू ने कहा कि स्छ्वान के पर्यटन उद्योग पर मौजूदा भूकंप का बड़ा प्रभाव पड़ेगा, जिस की बहाली में समय लगेगा , लेकिन स्छ्वान का पर्यटन उद्योग जरूर बहाल हो सकेगा ।

"मौजूदा भूकंप से कुछ समय तक देशी विदेशी पर्यटकों पर कुप्रभाव पड़ेगा । लेकिन आजकल पर्यटन लोगों के लिये आम बात बन गया है। इस प्रकार का कुप्रभाव दीर्घकालिक नहीं होगा ।"(श्याओ थांग)