2008-05-16 18:55:25

जन दैनिक ने नामांकित लेख प्रकाशित कर कहा कि किसी भी कठिनाई से चीनी जनता का सिर नहीं झुकेगा

16 तारीख को चीन के मुख पत्र जन दैनिक ने नामांकित लेख प्रकाशित कर कहा कि किसी भी कठिनाई से चीनी जनता का सिर नहीं झुकेगा ।

लेख में कहा गया है कि वर्ष 2008 चीन के लिए एक असाधारण साल है । इस वर्ष की शुरूआत दक्षिण चीन में भारी बर्फ़बारी विपत्ति से हुई, चीन ने शीघ्र ही इस का मुकाबला किया । 14 मार्च को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में गंभीर तोड़फोड़, लूटमार व आगजनी वाली हिंसक अपराधपूर्ण घटना हुई । लेकिन चीनी जनता का मातृभूमि के पुनरेकीकरण और जातीय एकता को बनाए रखने का दृढ़ संकल्प कभी कम नहीं होगा, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और दूसरे तिब्बती बहुल क्षेत्रों में जल्द ही शांति बहाल हो गयी । विदेशों में ऑलंपिक मशाल रिले में "तिब्बती स्वाधीनता"वाले चंद व्यक्तियों ने बाधा डाली, पश्चिमी मीडिया संस्थाओं ने इस का मज़ाक किया । लेकिन विश्व ऑलंपियाड की प्रतिक्षा में है, दुनिया भर के चीनी लोग अभूतपूर्व रूप से एकसूत्र में बांधे हुए हैं ।

लेख में कहा गया है कि स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आया । इसी दिन चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने राहत कार्य के लिए आपात बैठक बुलायी । प्रधान मंत्री वन च्यापाओ समय पर विपदा ग्रस्त क्षेत्र पहुंचे । एक लाख चीनी सैनिकों और पुलिसकर्मियों को शीघ्र ही विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भेजा गया । देश भर के विभिन्न जगतों के नागरिकों, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों व थाईवान प्रांत के देशबंधुओं तथा दुनिया भर के प्रवासी चीनियों ने स्वेच्छा से विपदा पीड़ितों की सहायता के लिए पैसे का दान किया ।

लेख ने कहा है कि यह ही है चीन, चीनी जनता, चीन सरकार और चीनी सेना । किसी कठिनाई के आगे उन का सिर कभी नहीं झुकेगा ।(श्याओ थांग)