2008-05-16 18:47:14

विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों ने स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को चंदे के रूप में राशि प्रदान की

स्छावन प्रांत की वनछ्वान कांउटी में 12 तारीख को गंभीर भूकंप आने के बाद विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों के कर्मचारियों और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों ने विपदा पीड़ितों की सहायता के लिए चंदे के रूप में पैसे का दान किया । अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार इस प्रकार की राशि 16 करोड़ य्वान को पार कर गई है।

ब्रिटेन के प्रवासी चीनी संघ ने 15 तारीख को लंदन में पैसे जुटाने वाली अस्थाई समिति की स्थापना की । रूस में रह रहे हज़ार से ज्यादा चीनी मूल वाले व्यक्तियों और प्रवासी चीनियों ने 15 तारीख को मास्को में स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए पैसे जुटाने वाली रस्म आयोजित की, इसी दिन कुल एक लाख 20 हज़ार अमरीकी डॉलर हासिल हुए ।

नाईजीरिया में अपना नाम नहीं बताना चाहने वाले चीनी मूल वाले उद्यमी ने पांच लाख अमरीकी डॉलर का दान किया । उन्होंने कहा कि विदेशों में रह रहे चीनियों का दिल मातृभूमि के साथ जुड़ा है और अपना नाम बताना या न बताना महत्वपूर्ण बात नहीं है । भूकंप विरोधी राहत कार्य के लिए अपना योगदान करना महत्वपूर्ण बात है ।(श्याओ थांग)