2008-05-16 18:39:23

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भूकंप आने के बाद चीन के राहत कार्य की प्रशंसा की

चीन के स्छवान प्रांत के वनछवान कस्बे में रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्जे वाला तगड़ा भूकम्प आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इधर के दिनों में चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा विपत्ति राहत कार्य करने में की गई कोशिशों का समर्थन किया। कुछ अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के प्रधानों ने चीन सरकार के तेज व कारगर राहत कार्य की प्रशंसा की।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीमारी नियंत्रण व मानवीय आपात मामले मुद्दों के विशेषज्ञ श्री मार्टिंग ने 14 मई को संयुक्त राष्ट्र के रेडियो के साथ इंटरव्यू में कहा कि चीन सरकार का विपत्ति राहत कार्य तेज व कारगर है, जो संक्रामक रोग का संकट कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।

रेड क्रॉस सोसाइटी आदि के अंतर्राष्ट्रीय संघ के विपत्ति रोकथाम और मुकाबले के विभाग के अधिकारी श्री कोकरुन ने 15 मई को जैनेवा में कहा कि गंभीर भूकंप आने के बाद चीन सरकार ने तेजी से प्रतिक्रिया की है समय पर सेना और अन्य संसाधन जुटाए हैं। चीन सरकार ने अनेक कठिनाइयों को दूर कर कारगर विपत्ति राहत कार्य किया है।

अफ्रीकी संघ की समिति के अध्यक्ष श्री जैन फिंग ने 15 मई की रात को वक्तव्य जारी कर चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा की गई कोशिशों और किए जा रहे विपत्ति राहत कार्य की प्रशंसा की और इस का समर्थन किया। उन्होंने यह आशा प्रकट की कि भूकंप में घायल हुए आदमियों की स्थिति सुधरेगी।