2008-05-16 18:29:08

स्छ्वान भूकंप में यात्री मृतकों से संबंधित सवालों का निपटारा हो रहा है

स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री चांग कू ने छंगतू में हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि 15 मई की रात को 21 बजे तक वर्तमान भूकंप से 44 यात्रियों की मौत निश्चित हो गई है।

श्री चांग कू ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार भूकंप आने के समय 5167 देशी-विदेशी यात्री विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में थे। 15 मई की रात को 21 बजे तक 3700 से ज्यादा यात्रियों का सुरक्षित होना निश्चित हो गया है। अब घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है और 44 मृतकों से संबंधित सवालों का निपटारा हो रहा है। संचार के टूटने से संपर्क न हो पाने वाले यात्रियों के साथ संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्छ्वान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भूकंप से गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है।

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि आंकड़ों के अनुसार स्छ्वान में कुल 93 विदेशी यात्री हैं। 15 मई की दोपहर तक पता चला है कि इन यात्रियों में 31 ब्रिटिश, 2 इजराइली और 12 अमरीकी सुरक्षित हैं। (ललिता)