चीन के स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय ने क्रमशः विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए चंदा दिया और चीन सरकार व चीनी जनता की कोशिशों का समर्थन किया।
जापान के 31 विशेष राहत व्यक्ति 16 मई को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र क्वांगयेन काऊंटी पहुंचे। यह विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहला विदेशी राहत दल है।
रूस के 50 राहत व्यक्तियों से गठित पहला दल 16 मई को तीसरे पहर 6 बजे छंगदु पहुंचेगा और दूसरी खेप के 37 राहत व्यक्ति भी विपदा पीड़ित क्षेत्र जाएंगे।
कोरिया गणराज्य के 55 राहत व्यक्ति 16 मई को तीसरे पहर साढ़े 4 बजे छंगदु पहुंचेंगे।
16 मई को सुबह राहत सामग्री से लदे पाकिस्तान के दो परिवहन जहाज रावलपिंडी से स्छ्वान गए।
अमरीकी रेड क्रॉस सोसायटी ने 15 मई को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वह चीनी रेड क्रॉस सोसोइटी को 1 करोड़ डॉलर भेंट करेगी। (ललिता)