2008-05-16 18:21:06

सी. आर. आई. के श्रोता भूकंप पर ध्यान देते हैं

स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान काऊंटी में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद चाइना रेडियो इंटरनेशनल के दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के श्रोताओं ने क्रमशः पत्र, टेलिफोन या ई-मेल भेजकर पीड़तों के प्रति संवेदना दी और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। उन्होंने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से साहस के साथ विपदा का सामना करने की आशा प्रकट की और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से चीन की सहायता करने की अपील भी की। उन्हें विश्वास है कि भूकंप से पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भारत के ग्रीन पीस डी एक्स क्लब के अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल कैवर्त ने ई-मेल भेजकर आशा प्रकट की कि चीन पहले की ही तरह शीघ्र व आसानी से विपदा का निपटारा करेगा।

इराक के श्रोता श्री सालिम स्राये ने कहा कि हम लड़ाई वाले क्षेत्र में रहते हैं। हालांकि हमारी स्थिति भिन्न है, लेकिन विपदा से लोगों को दुख मिला है यह हमें मालूम है। हमारी आशा है कि पीड़ित जल्द से जल्द इस विपदा पर विजय पाएंगे। (ललिता)