2008-05-16 18:18:08

अनुमान है कि मृतकों की संख्या 50 हजार से भी अधिक होगी

स्छ्वान राहत कार्य का संचालन कर रहे चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने कहा कि 15 मई को दोपहर 14 बजे तक भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में 19509 लोगों की मौत निश्चित हो गई है। अनुमान है कि मृतकों की संख्या 50 हजार से भी अधिक होगी, क्योंकि अब तक 20 हजार लोग मलबों में दबे हुए हैं और बहुत से लोग लापता भी हुए हैं।

15 मई की रात को श्री वन चा पाओ ने कहा कि गंभीर विपदा ग्रस्त क्षेत्रों का क्षेत्रफल 1 लाख वर्ग-किलोमीटर से अधिक है। वर्तमान भूकंप की तीव्रता वर्ष 1976 में हपेई प्रांत के थांगशान में आए भूकंप से अधिक है। भूकंप की स्थिति को देखते हुए वर्तमान भूकंप नए चीन की स्थापना के बाद सबसे गंभीर और सबसे बड़े पैमाने वाला भूकंप है।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि राहत कार्य अच्छी तरह करने के लिए भरसक कोशिश करनी चाहिए।यह पीड़ितों को बचाने की कुंजीभूत घड़ी है।

अब राहत कर्मचारियों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक है। 15 मई को 10 हजार घायलों को बाहर निकाल कर बचाया गया, 13000 से अधिक घायलों का इलाज किया गया और 1 लाख 20 हजार से ज्यादा पीड़ितों का स्थानांतरण किया गया है। भूकंप के केन्द्र स्थल वनछ्वान काऊंटी और पेछ्वान काऊंटी का रास्ता खुल गया है। (ललिता)