हिमालय पहाड़ी क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र स्थित मिलिन काऊंटी में विशेष व समृद्ध पर्यटन संसाधन हैं। मिलिन काऊंटी की सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन उत्पादन सिफारिश मेले से 45 पर्यटन एजेंसियों के निदेशकों को आकर्षित किया गया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने कहा कि तिब्बत में पर्यटन दिन ब दिन बहाल हो रहा है। इस समय कुछ पर्यटन दल क्रमशः तिब्बत में आए हैं। (ललिता)