2008-05-15 19:54:26

चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति स्छवान के विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों को दी गई सहायता पर आभार प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 15 मई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्छवान प्रांत में भूकंप आने के बाद चीन को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की संवेदना, समझ व सहायता मिली, इस पर चीन सरकार और चीनी जनता आभार प्रकट करती है।

श्री छिन कांग ने कहा कि 15 तारीख की शाम को 2 बजे तक चीन को 151 देशों के नेताओं और 14 अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों द्वारा हर तरीके से चीन सरकार और चीनी जनता को दी गई संवेदना व सहायता मिली।

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में चीन को 10 करोड़ से अधिक अमरीकी डॉलर की अंतर्राष्ट्रीय सहायता पूंजी और एक करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्य वाली सहायता सामग्री मिली है। चीन सरकार ने स्वीकृति दी कि जापान सरकार द्वारा भेजे गए पेशेवर राहत कर्मचारी विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर चीन के विपत्तिराहत कार्य में मदद देंगे। और इस पर चीन ने आभार प्रकट किया है।

वर्तमान में विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों में अत्यावश्यक सामग्री की चर्चा करते हुए श्री छिन कांग ने कहा कि विपत्ति राहत विभागों से मिली खबर के अनुसार वर्तमान में विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों में तंबू, रजाई और खाद्य-पदार्थ, उपग्रह दूर संचार संबंधी उत्पादन,विपत्ति राहत की मशीनें, औषधि और चिकित्सा यंत्र अत्यावश्यक हैं।