2008-05-15 19:52:31

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को लगातार सहायता दी

चीन के स्छ्वान प्रांत में गंभीर भूकंप आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने 15 तारीख को चीनी भूकंप विरोधी व राहत कार्य के लिए लगातार पूंजी व मानवीय सहायता दी और विभिन्न तरीकों के जरिए चीन सरकार और चीनी जनता के प्रति संवेदना व समर्थन व्यक्त किया ।

रूसी विदेश मंत्री श्री लावरोव ने दोहराया कि रूस चीनी जनता के साथ मिलकर भूकंप विरोधी व राहत कार्य के लिए चीन को सहायता देता रहेगा । पाक प्रधान मंत्री युसुफ़ रजा गिलानी ने पाक सरकार और जनता का प्रतिनिधित्व कर चीन के प्रति संवेदना व्यक्त की और विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में यथा संभव सहायता देने को कहा ।

वर्तमान में सऊदी अरब ने चीन को पांच करोड़ अमरीकी डॉलर और एक करोड़ मूल्य वाली सामग्री की सहायता दी है । अमरीका सरकार ने पांच लाख अमरीकी डॉलर की पूंजी प्रदान की । रूस के दो राहत सामग्री भरे इल-76 परिवहन विमान छंङतु पहुंचे हैं। ब्रिटेन सरकार ने दस लाख पांउड की राहत सामग्री देने को कहा । जर्मनी, पोलैंड, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, पाकिस्तान और भारत आदि देशों की सरकारों व संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने चीन को सहायता प्रदान की ।

इस के साथ ही विदेशी मिडिया संस्थाओं ने इधर के दिनों में भूकंप विरोधी व राहत कार्य को लेकर चीन सरकार का उच्च मूल्यांकन किया है। भारतीय समाचार पत्र टाईम्स ऑफ़ इन्डिया ने 15 तारीख को रिपोर्ट दी कि चीन का राहत कार्य बहुत तेज़ ही नहीं कारगर भी है ।(श्याओ थांग)