श्री काओ छ्यांग ने कहा कि वनछ्वान भूकंप के बाद चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शीघ्र ही प्रथम स्तरीय स्वास्थ्य आपात व्यवस्था लागू की और चिकित्सकों को घटनास्थल पर भेजा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 15 तारीख की सुबह दस बजे तक चीन के विभिन्न स्थलों से आए दस हज़ार चिकित्सक विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में इलाज व स्वास्थ्य संगरोध कार्य कर रहे हैं । स्छवान प्रांत के भीतर विभिन्न प्रकार के अस्पतालों में कुल 64 हज़ार घायलों को भेजा गया है।(श्याओ थांग)