सूत्रों के अनुसार भूकंप के कारण अस्थाई तौर पर बंद हुआ च्युचाइ ह्वांगलुंग हवाई अड्डा 15 तारीख को पूरी तरह खुल गया है और वहां ठरहने वाले छह हज़ार से ज्यादा पर्यटकों को इसी दिन पूरी तरह हटाया जाएगा ।
चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने 14 तारीख की रात को राज्य परिषद के भूकंप विरोधी राहत निर्देशन विभाग का सम्मेलन आयोजित कर बल देते हुए कहा कि लोगों की जान बचाना राहत कार्य की प्राथमिकता है। बैठक में विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को और नब्बे हैलिकाप्टर भेजने का फैसला भी किया गया । 15 तारीख को श्री वन च्यापाओ उत्तरी स्छ्वान के क्वांगय्वान शहर पहुंचे और गंभीर रुप से ग्रस्त छिंगछ्वान कांउटी का निरीक्षण दौरा किया ।
चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 15 तारीख के 15 बजे तक देश भर में विभिन्न जगतों द्वारा चंदे के रूप में एक अरब 34 करोड़ 40 लाख य्वान की राशि प्राप्त हुई । चालीस हज़ार तंबू और पचास हज़ार रजाईयां विपदा ग्रस्त क्षत्रों तक पहुंचीं ।
12 मई को स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए गंभीर भूकंप से एक करोड़ व्यक्ति पीड़ित हुए हैं । 14 तारीख की दोपहर बाद 2 बजे तक मृतकों की संख्या 15 हज़ार तक पहुंच गई ।(श्याओ थांग)