आंकड़ों के अनुसार 14 मई को तीसरे पहर 2 बजे तक मृतकों की संख्या 14866 थी, जिनमें 14463 स्छ्वान के रहने वाले थे।
स्छ्वान राहत कार्य का संचालन कर रहे चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने जोर देते हुए कहा कि राहत काम में प्राथमिकता है लोगों को बचाना। उन्होंने फैसला किया कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में फौरी राहत के लिए और 90 हैलिकाप्टर भेजेंगे।
श्री वन चा पाओ ने 15 मई को सुबह उत्तरी स्छ्वान के क्वांगयेन शहर पहुचकर गंभीर भूकंप पीड़ित छिंगछ्वेन काऊंटी में विपदा स्थिति देखी।
15 मई को सुबह 8 बजे तक 1 लाख 30 हजार सैनिकों व पुलिसकर्मियों को भेजा गया है।
15 मई को सुबह तक राहत कर्मियों ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में 60 हजार से अधिक घायलों को बचाया और इन घायलों को चिकित्सा मिली है।
भूकंप आने के बाद चीनी वित्त भंडार में कुल 1 अरब 11 करोड़ य्वान का अनुदान आया है। चीनी नागरिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 14 मई की शाम को 16 बजे तक चीन में विभिन्न सामाजिक जगतों ने कुल 87 करोड़ 70 लाख य्वान का चंदा दिया है। (ललिता)