चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के भूकंप विरोधी राहत समन्वय दल ने 15 तारीख के तड़के सूचना दी कि मशहूर पर्यटन स्थल च्युचाइको में ठहरे छह हज़ार से ज्यादा पर्यटकों में से आधों को सुरक्षित रूप से हटाया गया है । बाकी 2517 पर्यटकों को, जिन में 682 विदेशी पर्यटक शामिल हैं, इसी दिन वहां से हटाया जाएगा ।
सूत्रों के अनुसार भूकंप के कारण अस्थाई तौर पर बंद हुआ च्युचाइ ह्वांगलुंग हवाई अड्डा 15 तारीख को पूरी तरह खुल गया है और वहां ठरहने वाले पर्यटक 15 तारीख की सुबह रवाना हो गए ।
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के भूकंप विरोधी व राहत समन्वय दल के सूत्रों के अनुसार स्छ्वान वोलुंग पर्यटन स्थल में फंसे ब्रिटेन, अमरीका और फ्रांस के 33 पर्यटक 15 तारीख को हैलिकाप्टर के जरिए सुरक्षित रूप से छंङतु पहुंचे ।
पर्यटन ब्यूरो के सर्वेक्षण के अनुसार 14 तारीख को 19 बजे तक भूकंप से कुल 506 देशी विदेशी पर्यटक दल प्रभावित हुए, जिन में दस हज़ार 3 सौ 86 पर्यटक शामिल हैं ।(श्यआओ थांग)