2008-05-15 18:35:58

चीनी मुख पत्र जन-दैनिक ने टिप्पणी जारी कर कहा कि जनता की जान सब से महत्वपूर्ण है

15 मई को प्रकाशित चीनी मुख पत्र जन-दैनिक ने स्छ्वान में आये भूकंप के राहत कार्यों के प्रति टिप्पणी जारी कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन सरकार के मन में जनता की जान सब से महत्वपूर्ण है।

टिप्पणी में कहा गया है कि चीन के स्छ्वान की वन छ्वान काऊंटी में आए भूकंप से गंभीर हताहती हुई है। लोगों के प्राणों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर हताहत होने वाले लोगों को निम्नतम स्तर तक करना वर्तमान फौरी मिशनों में सब से अहम है।

टिप्पणी में कहा गया है कि विभिन्न स्तरीय सरकारों को जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी और विभिन्न तरहों के राहत कार्यों को अमल में लाना चाहिये।(रूपा)