2008-05-15 18:26:43

तिब्बत के 11वें पानछेन अर्दनी जोगी ग्यिबो ने भूकंप ग्रस्त लोगों के लिए प्रार्थना की और चंदा दिया

चीन की स्छ्वान की वन छ्वान काऊंटी में भूकंप आने के बाद तिब्बत के 11वें पानछेन अर्दनी जोगी ग्यिबो ने 14 मई को पेइचिंग में चीनी बौद्ध धार्मिक संघ की प्रार्थना सभा में भूकंप ग्रस्त लोगों के लिए प्रार्थना की और एक लाख य्वान का दान भी किया।

सूत्रों के अनुसार चीन के बौद्ध धर्म, ताउ धर्म , इस्लामी, ईसाई आदि धार्मिक दलों ने राहत कार्यों में सकारात्मक रूप से भाग लिया। वर्तमान तक वे भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिये 30 लाख य्वान जुटा चुके हैं।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी चीन के छिंग हाई प्रांत के तिब्बती बौद्ध मंदिर टार मंदिर ने 14 मई को स्छ्वान के विपत्ति ग्रस्त लोगों के लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित की।(रूपा)