वर्तमान में सऊदी अरब ने चीन को 5 करोड़ अमरीकी डॉलर और एक करोड़ अमरीकी डॉलर की सामग्री दी है। अमरीकी सरकार ने 5 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता दी है। राहत सामग्री से लदे रूस के दो परिवहन विमान छन्तु शहर पहुंच गए हैं। ब्रिटेन सरकार ने कहा कि वह दस लाख पौंड की सहायता देगा। फ्रांस सरकार 16 मई को 25 लाख युरो की राहत सामग्री से लदा एक परिवहन विमान चीन में भेजेगी। जापान के विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों ने चीन के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के लिए चंदा जमा किया। जर्मनी, पोलैंड, बेल्जियम, इटली, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, पाकिस्तान और भारत आदि देशों की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भी चीन को सहायता दी है।
इस के साथ-साथ बेल्जियम, ब्राजिल, कतार, थाईलैंड, कनाडा और अमरीका आदि देशों में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने व्यवहारिक कार्यवाहियों से विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों पर ध्यान दिया है।
कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के मीडिया ने 14 मई को लेख जारी कर चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्य की प्रशंसा की। अमरीका, जापान, ब्रिटेन, कतार, जर्मनी और थाईलैंड आदि के देशों के मीडिया ने 13 मई को अलग-अलग तौर पर लेख जारी कर चीन के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति पर बड़ा ध्यान दिया और चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
(वनिता)