चिनकांगशान शहर की कुल 28.6 किलोमीटर लम्बी ऑलंपिक मशाल रिले में 208 मशालधारक शरीक हुए। मशाल रिले पूरी करने के बाद भूकंप पीड़ित क्षेत्रों के लिए चंदा जमा करने का समारोह आयोजित हुआ। स्थानीय विभिन्न स्तरों की सरकारों, विभागों, उपक्रमों और पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले के संचालन दल ने स्छवान के भूकंप के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के लिए एक करोड़ 60 लाख य्वान का चंदा जमा किया।
(वनिता)