2008-05-15 17:18:59

सछ्वान प्रांत में आये भूकम्प के मुकाबले में चीन की कार्यक्षमता

चीन के सछ्वान प्रांत की वन छ्वान कांऊटी में रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्जे वाला तगड़ा भूकम्प आने के बाद चीन ने तुरंत ही भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में अभूतपूर्व राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया । चीन सरकार ने भूकम्प के मुकाबले में जो राहत बचाव जैसे काम किये हैं , उन्हें समूचे चीनी नागरिकों की ओर से समर्थन प्राप्त हुआ है , साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की खूब दाद मिली है ।

मौजूदा भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य से सर्वप्रथम चीन की द्रुत प्रतिक्रिया क्षमता अभिव्यक्त हो गयी है । भूकम्प आने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने तुरंत ही बचाव कार्य के लिये निर्देश दिया और प्रधान मंत्री वन चा पाओ भूकम्प आने के डेढ़ घंटे के भीतर ही भूकम्प ग्रस्त क्षेत्र के लिये रवाना हुए । इस के साथ साथ राष्ट्रीय विपत्ति मुकाबला व्यवस्थाओं की आपातकालीन योजनाएं शीघ्र ही क्रमशः शुरू हो गयी । इस बात की चर्चा में संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्राष्ट्रीय विपत्ति घटाव रणनीतिक सचिवालय के प्रधान ब्रिसेनो ने कहा विपत्ति के मुकाबले में चीन सरकार की प्रतिक्रिया गति आश्चर्यचकित है । मैं ने टी वी पर देखा है कि भूकम्प आने के बाद चार घंटे से कम समय में राहतकर्मियों ने ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य शुरु कर दिया । चीनी सरकार ने विपत्ति से निपटने में बड़ा अच्छा किया है , जिस से मुझ पर बहुत गहरी छाप छोड़ी गयी है , चीन सरकार की प्रतिक्रिया सचमुच बहुत द्रुत है ।

मौजूदा भूकम्प के राहत बचाव में चीन की जबरदस्त समन्वित क्षमता भी प्रदर्शित हो गयी है । भूकम्प आने के बाद चीनी भूकम्प ब्यूरो , नागरिक मामला मंत्रालय , चीनी जन मुक्ति सेना , सशस्त्र पुलिस टुकड़ियों और स्वास्थ्य , यातायात व मीडिया जैसे विभिन्न विभाग साथ मिलकर राहत कार्य में जुट गये हैं , जिस से बड़ी तादाद में राहतकर्मी और सामग्री अल्प समय में ही ग्रस्त क्षेत्रों में प्रविष्ट हो पायी है। इस के साथ ही चीनी नागरिकों में विशाल राहत बचाव कार्यवाहियां भी एक के बाद एक शुरू हो गयी हैं , 14 मई को 16 बजे तक समूचे चीन में विभिन्न सामाजिक जगतों से 87 करोड़ य्वान मूल्य वाली सामग्री जुटायी गयी है । चीनी बाल बच्चे सेवा संस्था के प्रथम प्रतिनिधि जम्स ने कहा कि ऐसे वक्त पर बहुत कम देशों की सरकारें देखने को मिलती हैं कि उन्हों ने चीन की तरह अपना साधन और ध्य़ानजनक शक्ति केंद्रित कर दिया है । मौजूदा राहत बचाव में चीन की प्रभावशाली कार्यवाही क्षमता भी दिखलाई गयी है । खराब मौसम की हालत में चीनी राहतकर्मी अकल्पनीय कठिनाइयों को दूर कर ठीक समय पर राहत बचाव में लग गये हैं । 15 मई की सुबह 8 बजे तक सछ्वान व कानसू प्रांतों के कुछ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में लगे चीनी सशस्त्र पुलिस बलों ने मलबों में से 5500 घायलों को बचा लिया है और 50 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया है और विपत्ति ग्रस्त क्षेतों को बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ जैसी रोजमर्रे में आने वाले जरूरी वस्तुएं पहुंचायीं ।

इस बार के राहत बचाव में सूचनाओं को संग्रहित और जारी करने की चीन की क्षमता का परिचय दिया गया है । भूकम्प आने के बाद के दस मिनट से कम समय में राष्ट्रीय भूकम्प ब्यूरो ने तुरंत ही खबर सार्वजनिक की और समय पर ही विभिन्न क्षेत्रों में भूकम्प के झटकों के बारे में सूचनाएं भी जारी कीं ।

चीनी छिंगह्वा विश्वविद्यालय के सार्वजनिक प्रबंधन कालेज के आपात प्रबंधन विशेषज्ञ फंग चुंग छाओ ने कहा चीन सरकार ने इसीलिये वन छ्वान में हुए भूकम्प की द्रुत प्रतिक्रिया की है , क्योंकि इधर सालों में चीन ने आपात मुकाबले व्यवस्था के निर्माण में भारी प्रयास किये हैं ।

वर्तमान राहत बचाव की स्थिति से देखा जाये , तो चीन सरकार ने द्रुत प्रतिक्रिया , सामाजिक गोलबंद और सूचना जारी करने में काफी परिपक्वता दिखा दी है ।

इस राहत बचाव में प्रदर्शित चीन सरकार की कार्यक्षमता को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने सकारात्मक पुष्ट किया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता सुश्री चाइब चीन के राहत कार्य पर आवश्वस्त हैं । उन का कहना है कि चीन एक बड़ा देश है , उसे पर्याप्त राहत अनुभव प्राप्त हुए हैं और बहुत से विशेषज्ञ भी हैं । मेरा मानना है कि चीन विपत्ति कार्य से निपटने में सक्षम है ।