2008-05-15 10:17:31

हांग चओ शहर की हो फांग मोहल्ले में गाढा पुराना सांस्कृतिक वातावरण लोगों को प्रभावित है

हो फांग मोहल्ले में पाओ हो थांग नामक एक दवा दारु दुकान बहुत नामी है । यह हांग चओ शहर में एक बहुत विख्यात दवादारु दुकान है , पुराने जमाने में लम्बे अर्से से मुफ्त में रोगियों को दवादारु बांट देती थी । एक अन्य दवादारु दुकान भी बहुत चर्चित है , नाम है हू छिंग यू थांग । यह दवादारु दुकान 1874 में एक मशहूर व्यापारी हू श्वे य्येन ने स्थापित की थी । पूरी दुकान का क्षेत्रफल कोई चार हजार वर्गमीटर विशाल है और वह बड़े ढंग से सुरक्षित छिंग राजवंश में निर्मित निर्माणों में से एक है । सुश्री शान श्येन फिंग ने कहा कि हू छिंग यू थांग के 48 चिन्ह बोर्डों पर प्रमुख मालों का संक्षिप्त परिचय अंकित है । इस दुकान का एक अन्य बोर्ड भी बहुत प्रशंसनीय है , बोर्ड पर ये मजेदार शब्द लिखे हुए हैं कि यदि आप दायं से बायं की ओर पढ़ जाये , तो यही मतलब निकलता है कि असली माल का दुहरा दाम नहीं है , पर यदि आप बायं से दायं की ओर पढ़े , तो मतलब यह होता है कि दुहरे दाम का माल असली नहीं है । इस का अर्थ है कि दोनों दामों वाली एक ही दवा असली माल नहीं हो सकती ।

हो फांग मोहल्ले में पुरानी वास्तु शैलियों से युक्त मकान अलग ढंग के ही नहीं , बल्कि स्वादिष्ट स्थानीय पकवान भी बड़े मजेदार हैं । मसलन दक्षिण सुंग राजवंश का केक , चिपचिपाते चावल व तिस से तैयार केक और कमलककडी के पाउडर जैसे सौ से अधिक प्रकारों वाले स्थानीय पकवान बेहद लोकप्रिय हैं । साथ ही पकवान बेचने वालों की चिल्लाहट भी बहुत अनौखा हैं ।

पर्यटक इस मोहल्ले में स्वादिष्ट पकवान का मजा लेने के बाद सड़क के दोनों किनारों पर बुजुर्ग लोक कलाकारों के करिश्मों पर मोहित भी हो जाते हैं । इस मोहल्ले में लोक कलाकारों ने अपने कमाल से विशेष पहचान बना ली है । इस वर्ष में 75 वर्षिय बुजुर्ग लोक कलाकार ची छांग ई शुगर लघु मूर्ति बनाने में माहिर हैं । वे पहले रिटायर हो गये हैं , पर हो फांग मोहल्ला प्रबंधन कमेटी के नेताओं ने विशेष तौर पर उन्हें अपना करिश्मा दिखाने के लिये फिर यहां पर बुला लिया ।

मुझे यहां पर काम किये हुए 6 साल हो गये हैं । मैं बचपन से ही इसी काम में लग गया , तब से लेकर आज तक दसियों साल हो चुके हैं । मैं कोई भी लघू मूर्ति बनाने में निपुण हूं । मैं ने जो शुगर लघू मूर्तियां बनायीं , बाल बच्चों , प्रौढ़ व्यक्तियों और विदेशियों को बहुत पसंद हैं , मुझे यह व्यवसाय किये हुए 55 साल हो गये हैं ।

हो फांग मोहल्ले में गर्भित ऐतिहासिक पदचिन्ह दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं । अब इस 13.6 हैक्टर क्षेत्रफल वाला मोहल्ला हांग चओ का प्रतिनिधित्व करने वाले ऐतिहासिक संस्कृति , वाणिज्य संस्कृति और शहरी संस्कृति व निर्माण संस्कृति का निचोड़ है । मलेशिया में बसे प्रवासी चीनी व्ई छंग हो से हमारी मुलाकात हुई । उन्हों ने हो फांग मोहल्ले की प्रशंसा में कहा मैं पहली बार यहां आया , कभी नहीं सोचा था कि यहां पर इतना सुंदर व पुरानी शैलियों से युक्त मोहल्ला देखने को मिला है । क्योंकि पहले मैं चीनी शिक्षा का काम करता था , इसलिये चीनी इतिहास के बारे में कुछ न कुछ जानता हूं । मैं ने यहां पर यादगार के लिये कुछ दस्तकारी की चीजें खरीद ली हैं । बाद में यदि और मौका मिलेगा , मैं अपने परिजनों के साथ फिर यहां घुमने आऊंगा । इतनी सुंदर जगह देखने को मिलनी बहुत कठिन है । खासकर हम जैसे विदेशों में बसे प्रवासी चीनी मातृभूमि लौटकर चीनी परम्परागत वस्तुएं , लोक कलात्मक चीजें और विशेष वास्तु शैलियों से युक्त निर्माण देखकर बड़े गर्व महसूस करते हैं ।

वर्तमान में हो फांग मोहल्ला प्रबंधन कमेटी ने हो फांग सड़क को हांग चओ वासियों की एक विश्राम करने लायक सड़क का रूप देने की योजना बनायी है । उसी समय देशी विदेशी पर्यटकों को इस सड़क पर घूमते हुए खरीददारी और विश्राम करने की सुविधाएँ अवश्य ही उपलब्ध होंगी ।