2008-05-15 10:01:19

स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप से पीड़ितों की संख्या 1 करोड़ से अधिक

संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार 12 मई को दक्षिण-पश्चिम चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान काऊंटी में आए गंभीर भूकंप से पीड़ितों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार 14 मई को तीसरे पहर 2 बजे तक मृतकों की संख्या 14866 है, जिनमें 14463 स्छ्वान के रहने वाले थे।

स्छ्वान राहत कार्य का संचालन कर रहे चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने जोर देते हुए कहा कि राहत काम में प्राथमिकता है लोगों को बचाना। उन्होंने फैसला किया कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में फौरी राहत के लिए और 90 हैलिकाप्टर भेजे जायेंगे । (ललिता)