2008-05-14 19:39:30

विदेशों में स्थित चीन दूतावासों के कर्मचारी और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्ति स्छ्वान को चंदे के रूप में राशि जुटाने में सक्रिय

स्छवान के वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आने के बाद विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों के कर्मचारी और विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्ति चंदे के रूप में राशि जुटाने में सक्रिय हैं ।

विश्व प्रवासी चीनी व चीनी मूल वाले व्यक्ति संघ ने 13 तारीख को दुनिया भर के प्रवासी चीनियों व चीनी मूल वाले लोगों से विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के देश बंधुओं को सहायता देने की अपील की ।

स्पेन और क्यूबा स्थित चीनी दूतावासों के कर्मचारियों ने चंदे के रूप में पैसे जुटाए । उन का कहना है कि एक व्यक्ति की शक्ति कम होने के बावजूद चीनी जनता एकजुट होकर कठिनाइयों को दूर कर सकेगी।

भूकंप के बाद इजराइल में काम करने वाले व्यक्तियों, पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा इजराइल में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों तथा मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों ने क्रमशः इजराइल स्थित चीनी दूतावास को फोन करके विपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पैसे देने की आशा जतायी।(श्याओ थांग)