2008-05-14 19:33:13

राहत सामग्री भूकंप पीड़ित क्षेत्रों तक पहुंच गई

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के राहत विभाग के संबंधित अधिकारी श्री चांग श्याओ य्वी ने 14 तारीख को हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि 14 तारीख के 16 बजे तक कुल आठ हज़ार तंबू और पचास हज़ार रजाईयां स्छ्वान के भूकंप पीड़ित क्षेत्रों तक पहुंचायी गयी हैं ।

उन्होंने कहा कि राहत का अन्य साजोसामान क्रमशः विपदा ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा ।

"अनुमान है कि इसी दिन रात को 24 बजे के पूर्व और 25 हज़ार 6 सौ 50 तंबू छंङदु में पहुंचाए जाएंगे । अन्य राहत सामग्री अगले दिन विपदा ग्रस्त क्षेत्रों तक भेजी जाएगी ।"

वर्तमान में चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों तक एक लाख 20 हज़ार तंबू, 2 लाख 20 हज़ार रजाईयां और एक लाख 70 हज़ार रुईदार कपड़े भेजे हैं ।(श्याओ थांग)