2008-05-14 18:57:56

दक्षिण अफ्रिका की ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भूकंप से पेइचिंग ऑलंपियाड के सफल आयोजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा

दक्षिण अफ्रिका के खेल संघ यानी ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री मोस्स माशीशी ने 13 मई को जोहानेस्बर्ग में दक्षिण-पश्चिमी चीन के स्छवान के वन छ्वान में आए गंभीर भूकंप और जिस में हताहत हुए लोगों के प्रति गहरा शोक व संवेदना प्रकट की। उन का विश्वास है कि भूकंप से पेइचिंग ऑलंपियाड के सफल आयोजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

श्री मोस्स माशीशी ने चीन सरकार द्वारा किए गए तेज व कारगर विपत्ति राहत के कामों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टेलीविजन स्टेशन में देखा गया है कि चीनी प्रधानमंत्री श्री वन चा पाओ ने विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर विपत्ति राहत कार्य का संचालन किया। इसे देखने के बाद वे बहुत प्रभावित हैं।

श्री मोस्स माशीशी ने कहा कि पिछले अप्रैल को उन्होंने चीन की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान उन्होंने पेचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों को देखा। उन्होंने कहा कि पेचिंग ऑलंपिक स्टेडियम दुनिया में सबसे सुंदर व आधुनिक स्टेडियम है। चीन ने ऑलंपियाड के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयारी का काम किया है। उन्होंने चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा की गई कोशिशों का सम्मान किया।

उन का विश्वास है कि चीन सबसे कम समय में सबसे कारगर कदम उठाकर विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को बचाएगा और जल्द ही विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों का पुन:निर्माण शुरु करेगा। उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपियाड सफलता से आयोजित होगा।

श्री मोस्स माशीशी ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रिका के 160 खिलाड़ी वन छ्वान में आए गंभीर भूकंप आने पर चीन के प्रति गहरा शोक व संवेदना प्रकट करने के लिए मेहनत से प्रशिक्षण कर रहे हैं। पेइचिंग ऑलंपियाड में समय पर भाग लेने पर उन्हें कोई चिंता नहीं है।