कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के मीडिया ने 14 मई को लेख जारी कर चीन सरकार की विपति राहत कार्य की प्रशंसा की। अमरीका, जापान, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, मलयेशिया, जर्मनी आदि देशों के मीडिया ने 13 मई को क्रमश:लेख जारी कर चीन के स्छवान प्रांत में आए भूकंप पर बड़ा ध्यान दिया और चीन सरकार की विपति राहत कार्य की प्रशंसा भी की।
कोरिया गणराज्य की योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गंभीर भूकंप के सामने चीन सरकार के तेज मुकाबले में विपत्ति राहत का संचालन विभाग स्थापित करके विभिन्न विभागों के विपत्ति राहत कामों में ताल-मेल किया गया।
सिंगापुर के अखबार लिएह चौ बौ में छपे संपादकीय में कहा गया है कि चीन सरकार ने तेजी से विपत्ति राहत का काम शुरु किया, मीडिया ने समय पर इस के बारे में रिपोर्ट दी, जो लोगों को आश्वस्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।
अमरीकी न्यूज एजेंसी ए.पी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सरकार द्वारा विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में जल्द ही राहत दलों को भेजने से यह जाहिर है कि चीन सरकार पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान संभावत:पैदा होने वाले सवालों का ठीक समय पर समाधान करने में सक्षम है। अमरीकी अखबार क्रिश्चियन साईंस मोनिटर और न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टों में चीनी मीडिया की वर्तमान भूकंप की समय पर रिपोर्ट और चीन सरकार के विपत्ति राहत कार्यों की प्रशंसा की गई है।