2008-05-14 18:46:16

श्री वन चा पाओ ने बेइछ्वान कस्बे में पहुंचकर विपति राहत के कामों का संचालन किया

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने 14 मई को सुबह स्छवान प्रांत में आए भूकंप के सबसे गंभीर विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में से एक बेइछ्वान कस्बे पहुंचकर विपति राहत के कामों का संचालन किया।

भूकंप में नष्ट हुए बेइछ्वान माध्यमिक स्कूल के पास श्री वन चा पाओ ने कहा कि वर्तमान में एक लाख राहत कर्मचारियों को भेजा गया है। वे हर कस्बे, हर गांव में विपति राहत का काम करेंगे और लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि भूकंप में पहाड़ सरक सकता है नदी टूट सकती है लेकिन चीनी जनता के इरादे को नहीं हिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करते हुए इस विपत्ति को पराजित कर सकेंगे।