चीन के स्छ्वान प्रांत के वनछ्वान कांउटी में भूकंप आने के बाद चाइना रेडियो इन्टरनेशनल 52 भाषाओं के जरिए ब्राडकास्टिंग, ऑन लाइन तथा नए मीडिया के जरिए समय पर भूकंप की स्थिति व राहत कार्य की रिपोर्ट दे रहा है ।
इस के साथ ही विदेशी कर्मचारियों समेत सी.आर.आई के सभी कर्मचारियों ने क्रमशः चंदे के रूप में राशि प्रदान की । इस के साथ ही सी.आर.आई ऑन लाइन ने चीनी रेड क्रॉस कोष के साथ मिल कर दुनिया भर में इन्टरनेट का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों से भूकंप पीड़ितों को स्नेह व प्यार पहुंचाने का आह्वान किया ।(श्याओ थांग)