2008-05-14 18:22:53

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता दी

चीन के स्छ्वान प्रांत में भूकंप आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने 13 तारीख को चीनी राहत कार्य के लिए पूंजी व मानवीय सहायता प्रदान करने को कहा ।

अमरीकी ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता ने चीन को पांच लाख अमरीकी डॉलर की सहायता का एलान किया और कहा कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों का इन्जीनियरों द्वारा सर्वेक्षण किये जाने के साथ साथ अमरीका अतिरिक्त सहायतार्थ राशि प्रदान करने को तैयार है ।

नार्वे के विदेश मंत्रालय ने एलान किया कि नार्वे सरकार चीन को 39 लाख अमरीकी डॉलर की सहायतार्थ राशि देगी, जबकि जर्मनी सरकार ने अपने देश की रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए चीनी विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को पांच लाख युरो की राहत सहायता देने की घोषणा की है।

बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर चीन को ढाई लाख युरो प्रदान करने को कहा । फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फ्रांस चीन को व्यक्तियों, संरजामों, साजोसामान और पेशावर राहत कर्मचारियों को भेज कर सहायता देगा ।

रूस के आपात स्थिति विभाग ने 13 तारीख को राहत सामग्री का परिवहन करने के लिए मास्को से एक इल-76 परिवहन विमान चीन भेजा। (श्याओ थांग)