2008-05-14 18:17:07

विदेशों की सरकारों और नेताओं तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने स्छ्वान में आए भूकंप को लेकर चीन के प्रति संवेदना व्यक्त की

कुछ देशों की सरकारों व नेताओं ने 13 तारीख को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ के नाम तार भेजकर या वक्तव्य जारी कर स्छ्वान में आए भूकंप को लेकर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की और चीन सरकार तथा चीनी जनता द्वारा राहत कार्य के लिए की गई कोशिशों का समर्थन करने की बात कही ।

रूसी राष्ट्रपति मेडवेचेव और अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने अलग-अलग तौर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के नाम संवेदना-पत्र भेज कर और टेलिफोन करके भूकंप की स्थिति पर ध्यान दिया और यथा संभव सहायता देने को कहा ।

फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, भारत, थाईलैंड, बंगलादेश, कोरिया गणराज्य, ईरान, न्यू जीलैंड, ग्रीस और कनाडा आदि देशों के नेताओं ने भूकंप में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और राहत कार्य के लिए चीन सरकार और चीनी जनता का समर्थन करने की बात कही ।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विपदा पीड़ितों को सहायता देगा । युरोपीय आयोग के अध्यक्ष श्री बोरोसो ने, शांगहाई सहयोग संगठन के महासचिव श्री नुर्गालियेव, अरब लीग के महासचिव श्री मुस्सा तथा विश्व बैंक के निदेशक श्री ज़ोएलिक ने अलग-अलग तौर पर वक्तव्य जारी कर स्छावन प्रांत में आए भूकंप को लेकर गहरी सहानुभूति व शोक व्यक्त किया और विभिन्न तरीकों से पुनर्निर्माण के लिए चीन सरकार का समर्थन करने को कहा । (श्याओ थांग)