2008-05-14 14:25:45

चीन ने सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने की राहत कार्यवाही चलाना शुरू कर दिया है

चीन के सीछवान प्रांत के तीव्र भूंकप में मृतकों की संख्या 13 तारीख को 12 हजार से अधिक जा पहुंची है, चीन सभी संसाधन व शक्तियों को जुटाकर भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने की राहत कार्यवाही चला रहा है। बचाव व राहत सेना भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच गयी है।

हमारे संवाददाता ने वन छवान के नजदीक तू च्यांग येन शहर से भेजी एक रिपोर्ट में कहा छनतू से वन छवान जाने के रास्ते में तू च्यांग येन से जरूर गुजरना पड़ता है। भूस्खलन होने की वजह से सीछवान और राष्ट्र की राहत सामग्रियों को वन छवान भूंकपग्रस्त क्षेत्र में भेजना मुश्किल हो रहा है। हैलीकोपटरों से वहां सामग्रियां भेजने की योजना थी, पर तू च्यांग येन, छनतू व वन छवान में बारिश हो रही हैं, हैलीकोपटरों द्वारा वहां सामग्रियां भेजना भी मुश्किल हो गया है।

रास्तों के टूटने से वनछवान राहत कार्य में वर्तमान कठिन समस्याए खड़ी हुई हैं। राहतकर्ताओं को वनछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचने के लिए पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 13 तारीख की दोपहर को पहले जत्थे की राहत सेना दल वन छवान काउंटी के इनश्यू कस्बे में मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गयी हैं। इस के बाद अन्य 800 से अधिक कमांडरों व जवानों से संगठित पुलिस शस्त्र सेना की टुकड़ी भी वनछवान में राहत कार्यवाही के लिए पहुंच गयी हैं। वर्तमान मिली खबरों से पता चला है कि भूंकपग्रस्त से गंभीर रूप से प्रभावित वनछवान काउंटी के मकानों को भारी क्षति पहुंची है, अब तक पांच सौं लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है, इस से नजदीक लुंगसी व इनश्यू बस्तियों की स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर है। अधिकाधिक सैन्यकर्मचारी व कार्यकर्ता जल्द से जल्द वनछवान में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने संबंधित पक्षों से शीघ्रताशीघ्र वनछवान तक जाने वाले रास्तों को साफ करने की मांग की है। उन्होने कहा इस बार का भूंकप अत्यन्त तीव्र रहा है, इस का केन्द्रीय वनछवान काउंटी है। यहां का रास्ता ढह गया है, जन मुक्ति सेना सभी तरीकों से वहां तक पहुंचने के रास्ते को साफ करने में लगी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द मलबे में दबे लोगों को बचाया जा सके। जन मुक्ति सेना हर कोशिशों से ज्यादा से ज्यादा राहत सेना भेजने की कोशिश करेगी।

भूंकप बचाव राहत निर्देशन मुख्यालय ने 13 तारीख की रात को एक बैठक बुलाई, श्री वन च्या पाओ ने जल्द से जल्द भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने की मांग की, ताकि हताहत लोगों की संख्या यथासंभव कोशिशों से कम की जा सके।

चीनी सेना के स्टाफ आफ जनरल मुख्यालय के आपात कार्यालय में स्थित शिंगहवा न्यूज एजेन्सी के संवाददाता ली च्वीन ने कहा कि वर्तमान बहुत से चीनी सेनाकर्मियां सीछवान प्रांत के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों की ओर रवाना हो रहे हैं। उन्होने बताया हमारे आंकड़ो के अनुसार, भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में करीब 16 हजार से अधिक सेनाकर्मियां पहुंच चुके हैं, अन्य 34 हजार सेनाकर्मियां रास्ते में हैं, उनके 13 तारीख को वहां पहुंचने की उम्मीद है, वर्तमान इन में से 20 हजार लोग वहां पहुंच चुके हैं। राहत सेनाकर्मियों को जल्द से जल्द भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचने के लिए सेना के 11 सैन्य विमान व 9 नागरिक विमान बारी बारी सेनाकर्मियों को वहां पहुंचने में मदद दे रहें हैं।

सेनाकर्मियों के विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों में भेजने के अलावा, चीन ने विभिन्न जगहों से भारी संख्या में राहतकर्मियों को भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में भी भेजा है। चीनी नागरिक मंत्रालय के राहत विभाग के प्रभारी वांग चंग याओ ने कहा कि मकानों के ढांचे के अलग अलग होने की वजह से जीवित लोगों के जिन्दा रहने की संभावना बहुत बड़ी है, और राहत कार्य का समय भी लम्बा हो सकता है। उन्होने कहा फिलहाल आपात कार्य लोगों की जान बचाना है। वर्तमान अधिकाधिक राहत कर्मियों के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यवाही में भाग लेने की सख्त जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द भूंकप से ठह गए मकानों में जीवित लोगों की तलाशी की जा सके, सरकार हर संभव कोशिशों से लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिकित्सा दलों को सीछवान के विभिन्न भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में भेजना शुरू कर दिया है। विभिन्न जगहों से राहत सामग्रियां भी विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों में भेजी जा रही है। चीनी नागरिक मंत्रालय के उप मंत्री लो फिंग फए ने कहा केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने भूंकपग्रस्त क्षेत्र के लिए 86 करोड़ य्वान की आपात धनराशि का अनुदान किया है, जिसे राहत व बचाव कार्यों व पीड़ितों के जरूरी इन्तेजाम में प्रयोग किया जाएगा । नागरिक मंत्रालय ने भी विपत्तिग्रस्त क्षेत्रों को 60 हजार से अधिक तम्बू व 50 हजार से अधिक रूई की रजाईयां जैसी आपात सामग्रियां भेजी है।

13 तारीख की शाम के छह बजे तक चीन के विभिन्न जगहों के जगतों व जनता ने सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 22 करोड़ से अधिक आपात धनराशि प्रदान की है। बहुत से देशों व अन्तराष्ट्रीय संगठनो ने भी चीन सरकार व चीनी जनता को भूंकप विपत्ति से मुकाबले करने में राहत सहायता प्रदान करने की इच्छा प्रकट की है।