2008-05-14 10:51:36

सारी दुनिया के चीनी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता दे रहे हैं

12 मई को तीसरे पहर चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान काऊंटी में गंभीर भूकंप आने के बाद विदेशों में रह रहे प्रवासी चीनियों ने क्रमशः विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को राहत दी।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग के अनुसार 13 मई को हांगकांग, मकाओ व थाएवान के देशबंधुओं और विदेशों में रह रहे चीनियों व प्रवासी चीनियों ने विदेशी चीनी संघ के जरिए विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चंदा दिया, जिस की कुल रकम 2 करोड़ 30 लाख य्वान है।

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के विपदा राहत विभाग से मिली खबर के अनुसार 13 मई की शाम को 18 बजे तक चीन में   विभिन्न सामाजिक जगतों ने कुल 22 करोड़ य्वान का चंदा दिया है। (ललिता)