चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 13 मई की रात को निमंत्रण पर अमरीकी राष्ट्रपति बुश के साथ फोन पर बातचीत की।
फोन पर बुश ने कहा कि अमरीका चीन के स्छ्वान में आये भूकंप पर चिंतित है और चीनी जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। अमरीका राहत के लिये हर संभव सहायता देने को तैयार है।
हू चिन थाओ ने इस पर उन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार राहत कार्य कर रही है और घायलों का बचाव भी कर रही है ताकि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सामान्य व्यवस्था बहाल हो सके।
हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में दोनों के समान प्रयासों से चीन-अमरीका संबंध आगे बढ़ रहे हैं। आशा है कि अगले माह आयोजित होने वाले चौथे चीन-अमरीका रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप में सकारात्मक प्रगति हो सकेगी।
हू चिन थाओ ने तिब्बत सवाल पर चीन के रूख की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि तिब्बत सवाल चीन का अंदरूनी मामला है। आशा है कि अमरीका न्यायपूर्ण रूख अपनाकर संबंधित सवाल का उचित रूप से निपटारा कर सकेगा।(रूपा)