चीनी राष्ट्रीय गुणवत्ता जांच महाब्यूरो ने 13 मई को पेइचिंग में सूचित किया कि चीनी विभिन्न स्तरीय जांच व संगरोधन संस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा दी गयी सामग्री की मुफ्त जांच करेंगी और विशेष सवाल के विशेष समाधान के सिद्धांत के अनुसार कस्टम पार करते समय सुविधा प्रदान करेंगी।
सूचना में आग्रह किया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा प्रदान किये गये चिकित्सा उपकरणों को प्रवेश करने देने में सुविधाएं प्रदान की जानी ।(रूपा)