2008-05-13 19:12:06

चीनी सछ्वान भूकंप से किसी विदेशी पर्यटक का हताहत होने की रिपोर्ट नहीं

चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो के एक पदाधिकारी के अनुसार चीन के सछ्वान प्रांत भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में किसी विदेशी पर्यटक का हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है ।

उन्हों ने कहा कि चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने अपनी आपातकालीन रूपरेखा के मुताबिक भूकंप-विरोधी कार्य दल स्थापित किया , जिस के अधीन छै आपात राहत ग्रुप भी गठित हैं , और वे भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटकों की मदद करने जा रहे हैं ।

अब चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटक का हताहत होने संबंधी स्थिति का पता लगा रहा है । भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में देशी विदेशी पर्यटकों की स्थिति को बहुत महत्व दिया जाता है , और उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरिक करने की कोशिश भी हो रही है ।

चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने 12 मई को सछ्वान भूंकप होने के तुरंत बाद, भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटन सेवन को बन्द करने की मांग की ।