2008-05-13 18:55:56

कुछ देशों की सरकारों व नेताओं ने स्छ्वान में आए भूकंप को लेकर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की

कुछ देशों की सरकारों व नेताओं ने 13 मई को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ के नाम वक्तव्य जारी कर स्छ्वान में आए भूकंप को लेकर चीन के प्रति संवेदना प्रकट की।

रूस के राष्ट्रपति मेडवेडेव ने स्छ्वान में आए भूकंप पर शोक व्यक्त किया और इस में मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। रूस के प्रधान मंत्री पुतिन ने कहा है कि रूस राहत कार्यों के लिये आवश्यक सहायता प्रदान करना चाहता है।

रूमानिया के राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि चीन सरकार कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम है और रूमानिया आवश्यक सहायता देने को तैयार है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ, प्रधान मंत्री गिलानी ने विश्वास प्रकट किया कि चीनी जनता अल्प समय में ही अपने घरों का पुनः निर्माण कर सकेगी। पाकिस्तान चीनी जनता का पूरा समर्थन करेगा।

लाओस के राष्ट्राध्यक्ष व प्रधान मंत्री ने चीन सरकार व जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और विश्वास जताया कि चीनी जनता सामान्य जीवन व उत्पादन बहाल करेगी।

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ने भूकंप में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और संबंधित विभागों को चीन को सहायता देने का आदेश भी दिया।

इस के अलावा, इटली के राष्ट्रपति, पौलैंड के राष्ट्रपति, ब्राजिल के राष्ट्रपति व मैक्सिको के राष्ट्रपति ने भूकंप में मृत लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। इस के साथ-साथ रूमानिया, जापान, इज़राइल, अर्जेन्टीना आदि देशों के विदेश मंत्रालयों ने चीन के प्रति संवेदना प्रकट की है।(रूपा)