2008-05-13 18:34:27

कुछ विदेशी सरकारों व नेताओं और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने चीन के स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप पर संवेदना प्रकट की

12 मई को दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद कुछ विदेशी सरकारों व नेताओं और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने क्रमशः संवेदना प्रकट की है।

12 मई को जापानी प्रधान मंत्री श्री फुकुता यासुओ ने राष्टाध्यक्ष श्री हू चिन थाओ और प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ को भेजे अपने एक पत्र में दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए भूकंप के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की और आशा प्रकट की कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोग जल्द से जल्द अपना जीवन बहाल करेंगे और अपने घरों का पुनःनिर्माण करेंगे।

अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश ने वक्तव्य जारी कर मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया, मृतकों के परिजनों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री बुश ने कहा कि अमरीका चीन को मदद देने के लिए हर समय तैयार है।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान कि मून ने चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चे छी के साथ टेलिफोन पर बातचीत में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से चीन सरकार व चीनी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की, और मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया। श्री बान कि मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ राहत व पुनःनिर्माण काम में चीन का पूरा समर्थन करेगा।

जर्मनी के प्रधान मंत्री, उप प्रधान मंत्री, स्लोवेनिया के प्रधान मंत्री, अमरीका के स्थाई उप विदेश मंत्री और चीन स्थित रूसी राजदूत ने भी चीन को संवेदना संदेश भेजा है। (ललिता)