पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने प्रथम खेप में तीस लाख य्वान की राशि प्रदान की, पेइचिंग के नागरिक और कारोबार विभिन्न तरीकों से विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चंदे के रूप में धनराशि व साजोसामान दे रहे हैं। पूर्वी चीन के शांगहाई शहर चिकित्सा दल स्थापित कर भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में भेजेगा । 13 तारीख को उत्तरी चीन के थ्येनचिन शहर ने विपदा पीड़ित क्षेत्रों में 200 विशेष पुलिसकर्मी भेजे और तीस लाख य्वान की राशि और संबंधित साजोसामान भी भेजा। हाईनान प्रांत ने विशेष विमान से विपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य दल भेजा है।
चीनी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की रेड क्रॉस सोसाइटी ने 12 तारीख को चीनी जनरल रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए स्छ्वान को चंदे के रूप में पांच लाख य्वान दिया और विपदा ग्रस्त क्षेत्र की स्थिति व राहत कार्य के आकलन के लिए कर्मचारियों को भेजा । वर्तमान में हांगकांग के विभिन्न जगतों ने विपदा पीड़ित क्षेत्र की सहायता के लिए 35 लाख य्वान जुटाये हैं ।
13 तारीख के 14 बजे तक चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने चीन के विभिन्न जगतों द्वारा प्रदत्त बड़ी संख्या में धनराशि व साजोसामान प्राप्त किया, उन का मूल्य छह करोड़ 50 लाख य्वान से ज्यादा है ।(श्याओ थांग)