चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार स्छ्वान की राजधानी छंङतु में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा भेजा गया एक चिकित्सा दल और 1300 सैनिक 13 तारीख की दोपहर बाद भूकम्प के उद्गम स्थल वनछ्वान कांउटी के यिंगशो कस्बे में पहुंचे । वर्तमान में राहत कार्य वर्षा की परवाह न कर किया जा रहा है।
इस के अलावा छंङतु स्थित चीनी मुक्ति सेना के अन्य राहत दल पैदल से तुच्यांगयेन, ली श्येन काउंटी और माओश्येन काँउटी से वनछ्वान की ओर जा रहे हैं ।(श्याओ थांग)