2008-05-13 16:50:34

चीनी विदेश मंत्री ने निमंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र महा सचिव के साथ टेलिफोन पर बातचीत की

चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चे छी ने 12 मई की रात को निमंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान कि मून के साथ टेलिफोन पर बातचीत की।

श्री बान कि मून ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत में तगड़ा भूकंप आया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से चीन सरकार व चीनी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया।

श्री बान कि मून ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चीन सरकार व चीनी नेताओं के कारगर नेतृत्व में विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोग अवश्य ही भूकंप से उत्पन्न कठिनाई दूर करेंगे और अपने घरों का पुनः निर्माण करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ राहत व पुनःनिर्माण काम में चीन का पूरा समर्थन करेगा।

श्री यांग चे छी ने श्री बान कि मून के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे जल्द से जल्द संयुक्त राष्ट्र संघ की संवेदना भूकम्प ग्रस्त लोगों को बताएंगे।

श्री यांग चे छी ने कहा कि चीन के संबंधित विभाग भूकंप से पैदा नुकसान का पता लगा रहे हैं। चीनी लोगों को विश्वास है कि चीन सरकार के दृढ़ नेतृत्व में वे क्षति कम कर सकेंगे और पुनः निर्माण में लोगों की सहायता करेंगे, ताकि जल्द से जल्द सामान्य उत्पादन व जीवन बहाल किया जा सके। (ललिता)