2008-05-13 16:21:20

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन के साथ एक सूत्र में बांधकर भूकम्प का मुकाबला करने को तैयार

चीन के सछ्वान प्रांत के वन छ्वान कांऊटी में 12 मई को रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्जे का भूकम्प आने के बाद कुछ देशों की सरकारों और नेताओं व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारियों ने क्रमशः चीन के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा चीन के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने को कहा ।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान की मून ने उसी दिन चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी के साथ फोन पर बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से चीन सरकार व चीनी जनता के प्रति गहरी सहानुभूति और हार्दिक संवेदना व्यक्त की , साथ ही यह विश्वास जताया कि चीन सरकार और चीनी नेताओं के प्रबल नेतृत्व में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों की जनता कठिनाइयों को दूर कर अपनी जन्मभूमि का पुनः निर्माण करने में अवश्य ही सफल हो पायेगी । उन्हों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ चीन के राहत कार्य और पुनः निर्माण का पूरा समर्थन कर देगा ।

जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ ने क्रमशः चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और प्रधान मंत्री वन चा पाओ के नाम संदेश भेजकर सछ्वान प्रांत में आये तगड़े भूकम्प के प्रति सहानुभूति व संवेदना व्यक्त की और चीन को सभी संभावित सहायता प्रदान करने को भी कहा ।

अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने भी जारी अपने वक्तव्य में भूकम्प में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया और उन के परिजनों व घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की । उन्हों ने कहा कि अमरीका किसी भी संभावित तौर तरीकों के जरिये चीन की मदद करना चाहता है ।

रूसी राष्ट्रपति मेदवेचेव ने राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के नाम संदेश भेजकर चीन के सछ्वान प्रांत में आये भूकम्प और भूकम्प से हुए भारी जान माल नुकसान के प्रति संवेदना प्रकट की । उन्हों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रूस चीन के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता प्रदान कर देगा ।

युरोपीय आयोग ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि युरोपीय संघ के मानवीय सहायता कार्यालय की नजर भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति के विकासक्रम पर टिकी हुई है । युरोपीय आयोग के विकास व मानवीय सहायता सदस्य मिचेल ने कहा कि युरोपीय आयोग सहायता प्रदान करने के लिये हर वक्त तैयार है ।

अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष रोगे ने भूकम्प में हुए मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया । उन्हों ने बल देकर कहा कि संकट के सामने अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी चीनी जनता के साथ एक सूत्र में बांधने को तैयार है ।

मेक्सिको के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में चीन के सछ्वान प्रांत में आये भूकम्प के प्रति सब से हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि मेक्सिको सरकार चीनी राहत कार्य को सहायता देना चाहता है ।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैनी ने कहा कि ईरान सरकार व जनता चीन सरकार और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व सहानुभूति व्यक्त की ।

इस के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोच , पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ व प्रधान मंत्री जिरानी , जर्मनी की प्रधान मंत्री मर्कल, स्लोवानिया के प्रधान मंत्री जांसा , पोलैंड के राष्ट्रपति काजिंस्की , सेर्विया के राष्ट्रपति टाडिच और कुवैत के अमीर शेख साबाह ने अलग अलग तौर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के नाम पत्र या संदेश भेजकर चीन में आये तगड़े भूकम्प के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की । बहुत से नेता भूकम्प ग्रस्त चीनी क्षेत्रों को सहायता प्रदान करने के इच्छुक हैं ।

जब 12 मई को चीन के सछ्वान प्रांत के वन छ्वान कांऊटी में रिक्चर स्केल पर 7.8 दर्जे का भूकम्प आया , तो पेइचिंग , शांगहाई , कानसू , शानशी व शेनशी जैसे अनेक प्रांतों व शहरों में झटके महसूस हुए , साथ ही वियतनाम व थाइलैंड में भी भिन्न हद तक झटके महसूस हुए । 13 मई के सात बजे तक भूकम्प में करीब दस हजार लोगों की मृत्यु हुई है ।